उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाज कल्याण विभाग के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह


ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
कार्यक्रम विकासखंड सुमेरपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में 166 भगवन्तनगर विधानसभा विधायक बैसवारा सेवक आशुतोष शुक्ल जी ने पहुंच कर 42 नव दंपतियों का विवाह संपन्न कराया व अपने निजी कोष से एक-एक आलमारी देने का वादा कर नव दंपत्तियो के सुखमय जीवन की कामना की*। सामूहिक विवाह योजना का यह कार्यक्रम विकासखंड सुमेरपुर मुख्यालय पर संपन्न हुआ जिसमें विकासखंड बीघापुर सिकंदरपुर सहित सुमेरपुर के नव दंपतियों का विवाह मंत्रोचार के साथ सात फेरों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें उप जिलाधिकारी बीघापुर पाटन दयाशंकर पाठक योगेश बाजपेई तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button