जय ब्राह्मण सेवा समिति बिधूना के तत्वाधान में भारी धूमधाम से मना महर्षि परशुराम जन्मोत्सव

Breaking
*ब्राह्मण समाज के लोगों को महर्षि परशुराम के आदर्शों से प्रेरणा लेने पर दिया गया जोर*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 29 अप्रैल 2025*
*#ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
*बिधूना,औरैया।* जय ब्राह्मण सेवा समिति बिधूना के तत्वावधान में मंगलवार को चुंचुक मेमोरियल इंटरनेशनल प्राथमिक विद्यालय रामलीला मैदान के पास बेला रोड बिधूना में महर्षि परशुराम जन्मोत्सव समारोह भारी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संयोजक मंडल द्वारा महर्षि परशुराम की आरती की गई। इस कार्यक्रम के मौके पर संबोधित करते हुए शिक्षक बृजमोहन दीक्षित ने कहा कि महर्षि परशुराम ने अन्याय अत्याचार का विरोध करने के साथ धर्म और मानवता का जो संदेश दिया है आज ब्राह्मण समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह महर्षि परशुराम के बताए रास्ते पर चलने का उनके जन्मोत्सव पर संकल्प लें। .उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है ऐसे में ब्राह्मण समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को संस्कारिक बनाने के साथ उन्हें आवश्यक रूप से शिक्षित कराएं और नशा आदि बुराइयों से बचें। इस मौके पर द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक विश्वेश्वर दयाल तिवारी ने कहा कि महर्षि परशुराम ब्राह्मण समाज के प्रणेता है और ब्राह्मण समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने स्वर्णिम इतिहास को बनाए रखने के लिए अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित कराने के साथ दुर्व्यसनों से दूर रहने की जरूरत होगी। इस मौके पर सुनीताप्रेम शंकर तिवारी छुन्नू ने कहा कि महर्षि परशुराम ने अन्याय के खिलाफ लड़ने के साथ धर्म का पालन किया ऐसे में ब्राह्मण समाज के लोगों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को शिक्षित कराने के साथ संगठित रहने की भी जरूरत है। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पं अवधेश तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है इसे बरकरार रखने की खास कर ब्राह्मण समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है लेकिन इसके लिए संस्कारिक बनने के साथ धर्म आध्यात्म से भी जुड़ने की आवश्यकता है। इस समारोह के मौके पर कौशल किशोर शुक्ला, सुरेंद्र कुमार पांडे,राजीव अग्निहोत्री, सुबोध तिवारी, मानवेंद्र तिवारी मोनू, सुधीर दुबे, अवधेश द्विवेदी, शिवकांत दुबे, अखिलेश शुक्ला, डॉ शिवकुमार तिवारी,रविंद्र मिश्रा, उमाशंकर तिवारी राजू, संतोष कुमार दीक्षित, शरद बाजपेई, आनंद प्रकाश तिवारी, हरिशंकर तिवारी, विनय तिवारी, अखिलेश तिवारी, शिवकुमार अवस्थी, गुरुदत्त तिवारी, जयशंकर शुक्ला, टिंचू मिश्रा, विपिन तिवारी बंटू, सुरेश चंद्र द्विवेदी सकतपुर आदि ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के मौके पर ब्राह्मण समाज के इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निवाजपुर की वैष्णवी तिवारी, रुरुकला की तृषा तिवारी, साधना दुबे व शुभी तिवारी तथा बीएससी परीक्षा में बिधूना कस्बे की कर्निका मिश्रा व डोडापुर के निखिल मिश्रा बीए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरगौली के आशुतोष दीक्षित आदि मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की समापन पर भोज भी दिया गया।