सड़क के दोनो ओर फैला अतिक्रमण जाम की समस्या उत्पन्न ।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फरहान साग़री
हरदोई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को राहत देने के लिये समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे । इसी के अनुपालन में नगर पंचयात गोपामऊ में पिछले दिनो नोडल अधिकारी तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने अभियान के तहत सड़क के आस-पास फैला स्थाई अस्थाई अतिक्रमण को बुल्डोजर से हटवाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया था । निर्देश दिये थे कि नाला तक हद तय बतायी गई । नगर में इन दिनों छोटी बाजार से लेकर बस स्टाप तक जाम लगना कोई बड़ी बात नही है ।
अतिक्रमणकारियों ने सड़क के किनारों पर पूर्णरूप से कब्जा कर लिया है । बस स्टैण्ड से लेकर पुलिस चौकी, पिसावां रोड, नगर पंचायत, छोटी बाजार ,मेन रोड व नालों पर अतिक्रमण किया गया है । अतिक्रमणकारियो ने टीन शेड, फुटपाथ पर ठेला, दुकानो के आगे त्रिपाल, घर के बाहर वाहन स्वामियों ने वाहनों को खड़ा करने का स्थाई रुप से स्थान बना लिया है जिस कारण गुजरने वाले वाहनों के लिये समस्या बनी हुयी है । अधिषासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने बताया कि किसी प्रकार का अतिक्रमण नही करने दिया जायेगा सड़क के किनारे के फुटपाथ खाली कराये जायेगे । अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व्यवसायियों आदि को जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस जारी किया जायेगा। पालन न करने पर पूर्व की तरह बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा ।