बसंत पंचमी के अवसर पर खिचड़ी वितरण का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा । कस्बा बकेवर की भरथना रोड स्थित गमा देवी मंदिर के निकट अनूप शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में उनकी मित्र मंडली द्वारा वसन्त पंचमी पर्व के उपलक्ष में खिचड़ी वितरण कर कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कहीं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए तो कहीं हवन-पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने रीति-रिवाज के अनुसार ज्ञानदात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा की वैदिक मंत्रों द्वारा स्थापना कर सुख स्मृद्धि की कामना की।

वहीं प्रारंभ में समाजसेवी अनूप शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में गमा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी सरस्वती को भोग लगाया गया। उसके पश्चात लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ साथ कस्बे के लखना रोड स्थित बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज छात्र-छात्राएं वसंत पंचमी पर्व के दौरान पीले रंग में रंगा नजर आया। नगर की गलियां इस दौरान वर दे वीणावादिनी की गूंज से गुंजायमा रही। वही खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बंटी शर्मा गुनगुन ठाकुर राजा शर्मा मयंक दुबे विशाल कक्का सहित अन्य सहयोगियों का सहयोग रहा।