लखनऊ यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ फाज़िल हाशमी की मां का निधन

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा) ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज करैली में रहने वाले लखनऊ यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ फाज़िल हाशमी की मां तनवीर फात्मा बिन्ते मंज़ूर हसन का रविवार देर रात निधन हो गया।सोमवार को दरियाबाद क़ब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए लहद किया गया।नमाज़े जनाज़ा आक़ाए शीस्तानी के भारतीय प्रतिनिधि वाराणसी के मौलाना हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना शमीमुल हसन ने पढ़ाई।वहीं मदरसा जामिया अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने मजलिस को खिताब किया।अन्तिम यात्रा और दफनाने के दौरान डॉ फाज़िल हाशमी के आबाई वतन मुस्तफाबाद सादात से भी बड़ी संख्या में चाहने वाले जुटे।मौलाना शमीमुल हसन ,मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी ,मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना रज़ी हैदर ,मौलाना मोहम्मद अब्बास ,मौलाना जौहर अब्बास ,मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना आमिरुर रिज़वी , निर्वतमान सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , पूर्व महाअधिवक्ता क़मरुल हसन सिद्दीकी ,पूर्व अध्यापक सैय्यद अज़ादार हुसैन ,सोज़ख्वान रहबर मुस्तफाबादी ,पार्षद फ़ज़ल खान ,आसिफ उस्मानी ,जावेद रिज़वी करारवी ,शायर शाहिद साहब ,रौनक़ सफीपुरी , डॉ नायाब बलियावी ,डॉ क़मर आब्दी ,सिब्ते रिज़वी ,हसन नक़वी ,शफक़त अब्बास पाशा ,मुन्ना मज़दूर ,महमूद ज़ैदी ,आग़ा मोहम्मद कैंसर ,कौसर अस्करी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अदनान रज़ा ,शीराज़ रिज़वी ,ज़ामिन हसन ,मुताहिर ,मोहम्मद आदि शामिल हुऐ।






