प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल-मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
आज इटावा में भाजपा जनसभा को संबोधित करने आए यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भाजपा प्रदेश सह संयोजक राष्ट्रीय सदस्यता अभियान विभाग यूपी एवम पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष इटावा पं0 गोपाल मोहन शर्मा ने मंच पर डिप्टी सीएम का पटिका पहनाकर , पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान सम्पूर्ण इटावा लोकसभा के अंतर्गत जिला इटावा, औरैया, कानपुर देहात जनपद/ क्षेत्र तक के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताजन, जन प्रतिनिधि, सभी जिला पदाधिकारी , कार्यकर्ता मौजूद रहे। और सभी ने जनपद की जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नुमाइश पंडाल में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों एवं उपलब्धियों को सभी तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशाल जनसभा को संबोधित किया भारत को नई पहचान बनाने के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए चौमुखी विकास के बारे में समझाया और जनपद वासियों को सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा सांसद एस टी हसन ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं से जुड़े हुए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज-मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कोई रोक नहीं सकता है समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा और देश में खाता खोलने लायक नहीं रहेंगे शरीयत से जुड़े सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम बोले उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में जो रहेगा उसको देश का कानून मानना पड़ेगा।
इस दौरान संपूर्ण इटावा लोकसभा के अंतर्गत सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया,औरैया विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, औरैया जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, महामंत्री शिवाकांत चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व हजारों की संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।