गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाकर स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 02 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* बुधवार 2 अक्टूबर को विकास खंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जनेतपुर धोरेरा में माई इंडिया सेवा भाव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र औरैया खेल मंत्रालय केंद्र भारत सरकार ने गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर पाक्षिक चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का रैली वृक्षारोपण एवं स्वच्छता ही सेवा कार्य स्वच्छता कार्यक्रम कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आए हुए प्रबुद्ध जनों एवं युवाओं को किट एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने गांधी प्रतिमापर पुष्प अर्पित किये। .इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा 17 सितंबर से लगातार औरैया जनपद में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम को इस अभियान के अंतर्गत जन-जन तक संदेश पहुंचाया गया और युवाओं से आवाहन किया की स्वच्छता कार्यक्रम का गांव-गांव तक संदेश पहुंचाकर स्वच्छता जागरूक करें। पॉलिथीन गंदगी रहत देश को बनाना है। उन्होंने कहा युवाओं के युवा मंडल गठित किया जा चुके हैं। इन युवा मंडलों के माध्यम से ही विभाग की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विभाग के अन्य कार्यक्रम लगातार संचालित रहेंगे। इस अवसर पर योगाचार्य अजय राजपूत ने कहा समाज सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। स्वच्छता का कार्यक्रम समाज सेवा ही है। समाज स्वच्छ रहेगा तो स्वच्छ वातावरण होगा। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में संचालित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत संपन्न भारत ही देश की प्रगति है। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रधान संजू ने कहा हम सभी का उत्तरदायित्व है, गांव गली में स्वच्छता का माहौल बनाएं। सर्वप्रथम अपने घर परिवार की सफाई करें, यदि हम संकल्प ले लेते हैं तो सब अच्छा हो जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रतिनिधि राज किशोर ने किया। इस अवसर पर प्रगति, धर्मेंद्र, जानवी, भारत सिंह, लाखन सिंह, ममता सोनावती, राजकली, रामवती, जय शिव, कृष्ण चंद, अलका, जयंती, पंकज, मानसिंह, पुष्पा, रजनी, मूवी व गुड्डू सहित तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल रहें।