उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

जिला स्तरीय अधिकारियों को जागरूकता बढ़ाने की दी गई जानकारी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो की लखनऊ शाखा द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियो को गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर भारतीय मानक ब्यूरो की सामान्य प्रक्रिया एवं नियमों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा के सहायक निदेशक सचिन गुप्ता द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों पर प्रस्तुति दी गईं जिसमे मानकीकरण, उत्पाद प्रमाणन, हॉलमार्किंग, प्रबंधन प्रमाणन प्रणाली, भारतीय मानक ब्यूरो की आउटरीच गतिविधि एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म जैसे बीआईएस केयर एप्लीकेशन, मानक ऑनलाइन इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने बीआईएस की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में समस्त लोगों को मानक उत्पादों की गुणवत्ता जांच और बाजार में अमानक उत्पाद को नियंत्रित करने के लिए कानून के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आईएसआई मार्क और हॉलमार्क के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए कानूनों से अवगत कराया। इस मौके पर अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के ऐप से सामग्रियों की प्रमाणिकता की जांच करने की विधि भी बताई गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी, विधिक माप विज्ञान अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button