उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीएसए के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिली खंड शिक्षा अधिकारी झींझक

अभिषेक शुक्ला ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क कानपुर देहात

बीआरसी के स्टाफ़ को अभिलेखों के रखरखाव पर नाराज़गी जताते हुए एक सप्ताह में दुरुस्त करने की चेतावनी दी

बीएसए ने प्रधानाध्यापक को समस्त कक्षाओं को प्रिंटरिच और टीएलएम रिच बनाने का निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा बीआरसी झींझक और संविलियन विद्यालय झींझक का निरीक्षण किया गया तथा एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने निपुण भारत की योजनाओं का अनुश्रवण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी झींझक प्रियंका चौधरी बिना।सूचना के गैर हाज़िर मिलीं

बीएसए द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र के वित्तीय अभिलेख, स्टाक पंजिका प्रधानाध्यापक बैठक रजिस्टर उपकरणों का रख-रखाव, कायाकल्प सम्प्राप्ति की अद्यतन स्थिति की जांच की गई छात्रों के आधार कार्ड बनाने वाली टीम से विस्तृत पूछताछ की गई और हिदायत दी कि तत्काल क्रियाशील प्रिंटर मँगवाकर कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करें। बीआरसी के स्टाफ़ को अभिलेखों के रखरखाव पर नाराज़गी जताते हुए एक सप्ताह में दुरुस्त करने की चेतावनी दी। एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने संकुल शिक्षक बैठक व आधारशिला संदर्शिका के प्रशिक्षण की स्थिति परखी।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसआरजी द्वारा बीआरसी स्थित विद्यालय में कायाकल्प, एमडीएम अभिलेखीकरण, छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गई। छात्रों से हिन्दी व अँग्रेज़ी की किताबें पढ़वाईं और अनुच्छेद का अर्थ भी पूछा।

सन्त कुमार दीक्षित ने शिक्षकों से निपुण भारत कार्ययोजना पर चर्चा की और छात्रों को हिन्दी व्याकरण की मूल अवधारणाएँ समझाईं
बीएसए ने प्रधानाध्यापक को समस्त कक्षाओं को प्रिंटरिच और टीएलएम रिच बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीवान सिंह रामसंजीवन कीर्ति मंजीत गौतम धर्मेन्द्र सिंह सीमा देवी गायत्री देवी बीआरसी में अश्वनी दीक्षित रोशनी आदर्श कुमार श्रद्धा द्विवेदी गौरव कुमार उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button