लखनऊ
असीम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में स्कॉलरशिप कार्यक्रम संपन्न! बदायूं

अधिवक्ता रोशन यासीन को किया सम्मानित
संवाददाता मसर्रत अली
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
बदायूं।
असीम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज बदायूं मे ताज फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर ट्रस्टी नावेद सैयद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद रोशन यासीन नकवी द्वारा डिग्री कॉलेज में अधिवक्ता के द्वारा किए गए सहयोग एवं गरीब मजलूमों की मदद करने तथा सामाजिक कार्यों मे किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए मोमेंटो (स्मृति चिन्ह ) एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जोहेब सैयद, रोमान हाशमी, वसीम अहमद, अहमद, परवेज, सलीम फरशोरी , हुम्मी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।