न्यायालय के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
अज्ञात द्वारा की गई थी वाइक चोरी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
23 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भेवान नहर झाल के पास वाइक खड़ी कर शौच को गये व्यक्ति की वाइक को अज्ञात चोर द्वारा पार कर दी गई जिसका मुकदमा न्यायालय के आदेश पर शिवली कोतवाली में दर्ज किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नया पुरवा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी प्रमोद कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह शौंच क्रिया हेतु भेवान गाँव के पास स्थितनहर झाल के पास अपनी वाइक को खड़ी कर गया था किन्तु वापस आने पर उसे उसकी वाइक वहाँ पर नहीं मिली, आसपास जानकारी करने पर भी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी, तत्पश्चात प्रमोद कुमार द्वारा वाइक के गायब होने की सूचना कोतवाली शिवली में दी किन्तु पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी इसके उपरांत इस घटना से पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराने के बाद भी वाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी|
विवस होकर पीड़ित को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा और न्यायालय के आदेश पर वाइक चोरी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ शिवली कोतवाली में दर्ज किया गया है |