विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। स्थानीय अधिशासी अभियंता कार्यालय औरैया प्रांगण में बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर उच्च प्रबंधन द्वारा मांगों को ना मानने तथा प्रभावी क्रियान्वयन ना करने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान तमाम विद्युत कर्मचारी शामिल रहे।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय प्रांगण में विद्युत कर्मचारियों ने हंगामी प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने विद्युत विभाग निजी करण को लेकर आपत्ति जाहिर की तथा उच्च प्रबंधन द्वारा विद्युत कर्मचारियों की मांगों को नहीं माने जाने एवं प्रभावी क्रियान्वयन नहीं किए जाने को लेकर इंकलाब जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक हैं के अलावा निजी करण मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। कर्मचारियों ने बताया की गत दिवस पूर्व संध्या पर उन्होंने विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला था। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, महेंद्र प्रसाद, राजवीर सिंह, ज्ञान प्रकाश, दीपक कुमार, अजय श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, गौरव सिंह राठौर, अनिरुद्ध कुमार, शिवदत्त, अंकुल, मनोज, विकास कुमार तिवारी समेत लगभग तीन दर्जन विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।