जल जीवन मिशन अभियान चौबेपुर के महाराजपुर मजरा तातियागंज में हांफ रहा, ठूंठ पड़े हैंडपंप!

गाँव में हैंडपंप खराब होने से स्वच्छ पानी के लिए ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार उड़ा धज्जियां !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
अंकित राणा
टेक्निकल सपोर्ट टीम
चौबेपुर / बिल्हौर। जहाँ एक ओर सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और हर घर जल पहुँचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है वहीँ जिम्मेदारियों की लापरवाही के चलते चौबेपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महाराजपुर के मजरा तांतियागंज गाँव मे लगा सरकारी हैंडपंप जिसपर गाँव डेढ़ दर्जन परिवार पानी भरने के लिए आते हैं वह कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है और ग्रामीणों को पानी के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों द्वारा प्रधान और सचिव को बार बार जानकारी देने के बाद भी किसी भी जिम्मेदार ने हैंडपंप को सही कराने की जरूरत नहीं समझी और अब तो ग्राम प्रधान का फोन उठना भी बंद हो गया।
अब यह देखना होगा कि विकास खंड से लेकर उच्च अधिकारियों के कानों में जूं तक रेंगती हुई नजर आयेंगी, अथवा जिम्मेदार लोगों द्वारा ग्राम पंचायतों में आने हैंडपंपों के मरम्मती करण के सरकारी धन का कमीशन के चलते बंदरबांट होता रहेगा, और योगी सरकार के जल जीवन मिशन की योजना सरकार की जमीनी स्तर पर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देती रहेगी,यह तो सिर्फ एक ग्राम पंचायत के गांवों की बानगी मात्र ही है ।