उत्तर प्रदेशलखनऊ

छोटे से गांव से निकलकर एक नई ऊंचाइयों को छू कर इस होनहार न्यू स्टार कलाकार ने किया भरथना का नाम रोशन


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-भरथना* भरथना कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित गुरुकुल एकेडमी के प्रांगण में आर चंद्रा म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के तत्वधान में एक गाने के एल्बम ,बलम मेरे ऊंचे सारे शौख, को रिलीज किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के मालिक गौरव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। और आए हुए सभी मीडिया के साथियों को भेंट स्वरूप डायरी और पेन देकर सम्मानित किया।


गौरव कुमार ने इस गाने की रिलीज के अवसर पर बताया कि इस गाने के निर्माता-निर्देशक संगीतकार और गीतकार वह स्वयं है। निर्माता गौरव ने बताया कि यह गाना दिवंगत श्रीमती कोमल तिवारी को समर्पित है इस गाने के बाद ही असमायिक उनकी मृत्यु हो गई आज उनकी मधुरआवाज इस गीत के माध्यम से संसार में जीवित रहेगी। इस गाने में इंस्टाग्राम स्टार नायिका के रूप में हिना भारती और नायक के रूप में अंकित सूर्या ने शानदार अभिनय किया। इस गाने की डबिंग रिंकी यादव ने की।
इस कार्यक्रम में गुरुकुल एकेडमी के संस्थापक मनीष गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता जी, मंगल सिंह, प्रशांत यादव, अवनीश कौशल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button