मरम्मत के कारण 2 दिन बन्द रहेगा रेलवे फाटक

5 से 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर औरैया रसूलाबाद जाने को मजबूर होना पड़ेगा वाहन सवारों को।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, कानपुर देहात, संवाददाता प्रफ़ुल्ल शुक्ला।
दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक 15 सितंबर सुबह 7 बजे से 16 सितम्बर को शाम 4 बजे तक यातयात हेतु बन्द रहेगा। रेलवे स्टेशन पर अप लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा है। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया यह कार्य 15 से 16 सितंबर तक ट्रैक दुरस्ती करण का कार्य रेलवे क्रासिंग पर किया जायेगा।जिसकी सूचना औरैया व कानपुर देहात जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है। अप लाइन पर हो रहे कार्य के चलते वंदे भारत,स्वर्ण शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस , हमसफर एक्स्प्रेस, तेजस एक्स्प्रेस , नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, महानदा एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनो को 20 किलोमीटर के काशन से गुजारा जा रहा है। ट्रैक दुरस्ती करण के कार्य की वजह से वाहनों 5 से 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर बिझाई, रानेपुर अंडर पाथ और दिबियापुर व झीझक ओवरब्रिज से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।