दिल्ली से आई स्वच्छता टीम ने किया गांव का निरीक्षण किया

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 अगस्त 2023
#फफूँद,औरैया।
विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण टीम ने गांव का निरीक्षण किया। शौचालयों और शौच मुक्त के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। दिल्ली से आये स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम में नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि कोठीपुर गांव प्राथमिक रिपोर्ट में स्वच्छता में अव्वल हैं। इस पंचायत को राज्य स्तर पर स्वच्छता का पुरस्कार मिल चुका है। अब इस ग्राम पंचायत को केंद्र की तरफ से पुरस्कृत किया जाना है जिसके लिए इनका यह सर्वेक्षण चल रहा है। अगर इस सर्वेक्षण में यह सही पाई जाती है तो इनका नाम भेजा जाएगा। इस मौके पर जिला अंसल्टेंट रक्षा चौहान, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता दोहरे, ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय व बूढ़ादाना ग्राम प्रधान मोहित सिह सहित पंचायत सहायक अलका मौजूद रही।