उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म मांगे हुई पूरी

एडीएम ने तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं की समस्याओं का लिया संज्ञान

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। स्थानीय तहसील परिसर में लेखपालों के खिलाफ लंबे समय से चल रही राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल 18 वें दिन खत्म हो गई। एडीएम वित्त ने सदर तहसील में मंगलवार को अधिवक्ता संघ के साथ बैठक कर उनकी सभी मांगों को पूरा करने की बात कही, इसके बाद काम पर लौटने की सहमत बनी।
सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता संघ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 अगस्त से हड़ताल पर थे। अधिवक्ताओं ने लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाकर विरोध शुरू किया था। अधिवक्ता लगातार शोषण बंद करने और लेखपालों के तबादले की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी थी। हड़ताल कर रहे अधिवक्ता अपनी मांगों पर अडे रहे। मंगलवार को एडीएम रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ताओं संग बैठक की। जिस पर एसडीएम ने अधिवक्ताओं की लेखपालों की तबादला सहित 11 सूत्रीय मांगों को मानते हुए हड़ताल खत्म कराई। बातचीत के दौरान एडीएम ने कहा लेखपालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोबारा लेनदेन से संबंधित कोई शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं ने एडीएम की बात मानकर बुधवार से राजस्व संबंधी कार्य शुरू करने की बात कही। बैठक में अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री रामबाबू पांडे, गोपाल शुक्ला, बलराम राजपूत, ओमकार नाथ चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button