निघासन राजस्व आपदा मित्रो ने लिया प्रशिक्षण, बाटे गए प्रमाण पत्र

शिवम कश्यप, जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
जनपद लखीमपुर (खीरी):-निघासन खीरी राजस्व आपदा मित्र व आपदा सखियों का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में संपन्न हुआ जिसमें 55 आपदा मित्र व आपदा सखियों ने प्रतिभाग किया जिनको प्रशिक्षण देते हुए सी एच सी प्रभारी पी के रावत ने मुख्यरूप से सी पी आर क्या होता जिसको पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए सर्पदश से हो रही घटनाओ से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रसिक्षित किया, इसी के साथ ही प्रशिक्षण होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण क़र कार्यक्रम को सफल बनाया प्रसिक्षण के दौरान जिल उपाध्यक्ष मंगल सिंह यादव, जिला संगठन महामंत्री रवी तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश राजपूत, निघासन तहसील अध्यक्ष सचेत कुमार मौर्या,तहसील मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,कौशल राज राजेश राजपूत कमलेश कुमार पकज गुप्ता गुरु प्रसाद संजय पप्पू ओमप्रकाश करन सिंह सरदार सिंह रामसागर नागेश कुमार नीरज कुमार सुखदेव रामचरन कश्यप आदि आपदा मित्र मौजूद रहें।