कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर डेढ घंटे लगा रहा जाम !

आए दिन रेलवे क्रासिंग पर लगता है लंबा जाम
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम झींझक/कंचौसी/कानपुर देहात, ब्लॉक संवाददाता राजेन्द्र प्रताप सिंह।
गुरुवार को दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर सड़क यातायात बढ़ने व क्रॉसिंग बंद होने से डेढ घंटे तक जाम लगा रहा। इससे वाहन सवार हलाकान हुए। नहर पुल पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारु बनाने को पुलिस पसीना बहाती रही।
गुरुवार को सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बढ़ गई। रेलवे क्रासिंग ट्रेनों को निकालने के बंद की जाती तो सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती। दोपहर सुबह साढे ग्यारह बजे के बाद कई बार सड़क मार्ग क्रॉसिंग बंद होने से प्रभावित हुआ। इसकी वजह से जाम लग गया। जल्द निकलने की आपाधापी में वाहन आपस में उलझने से जाम लग गया। क्रासिंग मोड़ पर एक्सचेंज मार्ग से आने वाले वाहनों को लेकर कई बार जाम लगा। दिल्ली हावड़ा रूट पर महानंदा एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और डी एफ सी ट्रैक पर 4 मालगाड़ियो को पास करवाने के क्रासिंग को बंद किया गया।जाम में फंसने से वाहन सवार हलाकान रहे। टेंपो, ई-रिक्शा सवारी वाहनों पर फंसे लोग पैदल ही उतर कर आगे निकले। एक बजे के बाद क्रासिंग खुली तो वाहन उलझने से जाम लग गया। पुलिस ने एक एक कर वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया। वहीं कस्बा के नहर पुल पर भी कई बार जाम लगा। पुलिस बल को पसीना बहाना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थिति बनी। पुलिस बल ने वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवा दिया।