अचानक गिरे मकान के मलवे में परिवार के लोग दबे
मां बेटियों सहित चार लोग गम्भीर रूप से हुए घायल

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, मैंथा तहसील के अन्तर्गत लालपुर गाँव में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक एक मकान अनायास ही भरभरा कर गिर गया, जिसमें माँ और उसके बच्चे दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की सहायता से मलवे में दबे परिवार के सदस्यों को निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया, हालत गंभीर होने के कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मैथा क्षेत्र के लालपुर शिवराज पुर गाँव में संतोष सविता का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर ढह गया जिसमें परिवार के सभी सदस्य दब गए, अचानक हुई इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया, अचानक हुई इस घटना की सूचना शिवली पुलिस को दी गई, घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलवे में दबे17 वर्षीय पुत्री दीक्षा, पत्नी रेनू, पुत्र शिवा,8 वर्षीय पुत्री दिव्या तथा 7 वर्षीय पुत्री प्रिया को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा घायलों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर करने पर परिजन घायलों का निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं, पुलिस द्वारा घटना तथा घटना स्थल की बारीकी से छानबीन की की जा रही है |