उत्तर प्रदेशलखनऊ

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-* इटावा पुलिस लाइन के नवीन सभागार में पुलिस व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

मीटिंग का संचालन पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव ने किया मीटिंग में नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौड़, नगर क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार ,सहित अन्य क्षेत्राधिकारी, ट्रैफिक प्रभारी, निरीक्षक थाना अध्यक्ष, यातायात प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी, सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी व बैंकों के मैनेजर, प्रतिनिधि के मध्य हुई।
नवांगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जिससे अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके। बैंकों के आसपास कोई भी अराजक तत्व दिखाई दे तो उनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, कोई भी व्यापारी अगर अधिक रुपया बैंक में जमा करने जाए तो उसकी सूचना पुलिस के बड़े अधिकारी को दे सकते हैं जिससे उनकी सुरक्षा की जा सके। व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

यातायात की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी व्यापारी निर्धारित स्थानों पर अपनी दुकान लगाएं जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे ऑनलाइन फ्रॉड होने पर टोल फ्री 1930 नंबर पर तीन दिन के अंदर शिकायत दर्ज कराएं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला प्रभारी रवि पोरवाल शिव भूषण सिंह चौहान जिला संरक्षक हरि गोपाल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बीके वर्मा गोरखनाथ वर्मा देवेंद्र सिंह चौहान मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पोरवाल, अतुल त्रिपाठी नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर महामंत्री रमेश यादव इकदिल अध्यक्ष रंजीत राठौर अहेरीपुर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान हरदोई अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर महामंत्री रिंकू यादव कोषाध्यक्ष अंकुर पोरवाल महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा
सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button