खंड विकास अधिकारी विनोद ने मणि त्रिपाठी माल सदर का किया उद्घाटन

औरैया
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
शुक्ला खेड़ा में खुला माल सदर बाजार
उन्नाव पाटन शुक्ला खेड़ा ग्राम के महेश्वर प्रयागेश्वर मंदिर प्रांगण म मे माल सदर बाजार का शुभारंभ हुआ।यह बाजार हर बुधवार को दोपहर एक बजे से सांयकाल तक रहेगी। इस बाजार में ताजी सब्जियां, अनाज, वस्त्र खाने पीने की वस्तुएं, चाट , आदि उचित भाव मे स्थानीय ग्राम वासियों को उपलब्ध कराई जाएगी। निकट भविष्य में यहां पशु मेला भी लगेगा। इस माल सदर बाजार में ग्राम शुक्ला खेड़ा सहित मेड़ीलाल खेड़ा सुखदेव पुर , ककरारी, दीवान खेड़ा, देवीपुर , जगत खेड़ा आदि कई गांवों के व्यापारियों एवं ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा।
आज दोपहर ब्लाक डेवेलपमेन्ट आफिसर बीघापुर श्री विनोद मणि त्रिपाठी ने इस माल सदर बाजार का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। श्री विनोद मणि त्रिपाठी जी ने बाजार क्षेत्र में आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए एवं प्रस्ताव रखने को कहा। इस अवसर पर महेश्वरधाम सेवा संस्थान के सचिव एवं प्रबंधक श्री सुखसागर ने बी डी ओ साहब का स्वागत किया। इस उद्घाटन समारोह में शुक्ला खेड़ा के श्री बिधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति संस्थापक हृदयांगन संस्था एवं संरक्षक, श्री अमरनाथ ग्राम प्रधान, सुरेश यादव, सचिव,श्री राम आसरे मास्टर, श्री राजेश वर्मा सहित पंचायत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।