इंटरनेशनल चेस प्लेयर सतेंद्र सिंह ने बच्चों को बताईं बारीकियां
एमएम पब्लिक स्कूल में समर कैंप के समापन पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का दिल जीता
23 मई से स्कूल में चल रहा था कैंप, 125 बच्चों ने लिया भाग
बीघापुर। गौरी गांव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन हो गया। समापन पर छात्र-छात्राओं ने सखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों का प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में गर्मी के बावजूद अभिभावक उपस्थित हुए। इंटरनेशनल चेस प्लेयर सतेंद्र सिंह ने बच्चों को शतरंज खेल की बारीकियां भी बताईं।
स्कूल के करीब दो दर्जन बच्चों ने शतरंज खेल के नियम और तरीका सीखे। आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी सत्येंद्र सिंह ने इन बच्चों को खेल की बारीकियां बताई। उन्होंने यह कहा कि जो शतरंज मानसिक विकास में सहायक है। बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस खेल को अपना सकते हैं। उन्होंने भविष्य में स्कूल में शतरंज की कार्यशाला लगाने का आश्वासन भी दिया।
केंद्रीय विद्यालय के गेम्स टीचर एवं विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े अश्विनी कुमार शुक्ला ने कहा कि स्कूल के बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए योग शिविर विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे। जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव कपिल पांडे ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि काफी अधिक है।
छात्र-छात्राओं ने समर कैंप में सीखे गए शास्त्रीय नृत्य, गीत संगीत, कराटे, नाटक समेत विभिन्न परिस्थितियों दीं।सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा। प्रबंधक गौरव अवस्थी ने बताया कि समर कैंप में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के 125 बच्चों ने प्रतिभाग किया। भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। प्रिंसिपल शिवानी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।