उत्तर प्रदेशकानून

बीच बचाव करने गये वकील पर हमला

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

उमाशंकर शुक्ला
कानपुर नगर।
बिल्हौर कोतवाली के अन्तर्गत आने गांव बिल्हौर देहात में घर के बाहर हो रही मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे सम्मानित अधिवक्ता कुछ समझ पाते कि पहले से हमले के लिए तैयार बैठे सट्टेबाज युवक हमलावर हो गये
बिल्हौर पुलिस से मुकदमा पंजीकृत करके हमलावर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाहीकर रही है
बिल्हौर देहात में पीडित मुन्नी पत्नी कमलेश निवासिनी ग्राम मोहल्ला त्रिवेणी गंज बिल्हौर ने थाना बिल्हौर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात साढे नौ बजे अपने घर पर थी तभी करूणा शंकर पुत्र रामपाल निवासी बलराम नगर अपने भाई पिता बहन व लगभग 18 से 20 अन्य लोगो के साथ आकर प्रार्थिनी घर पर चढ कर परिवारीजनों के साथ मारपीट करने लगे और घर में तोडफोड करने लगे तभी मौके पर पर बीच बचाव करने पहुंचे चन्द्र शेखर की गोदाम के कर्मचारी राजा गौतम आये उक्त लोगो ने राजा गौतम के भी मारपीट की चिल्लाने की आवाज सुनकर आये चन्दशेखर आये तो उक्त लोग उनके ऊपर भी हमलावर हो गये उसी समय आवाज सुनकर आये सम्मानित अधिवक्ता आशीष सिंह भी आये तभी उपरोक्त लोगो ने अधिवक्ता आशीष सिंह के ऊपर भी हमला बोल दिया जिससे अधिवक्ता को भी मारपीट कर घायल कर घायल कर दिया । बिल्हौर पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता आशीष सिंह के ऊपर हमला करने वाले करूणा शंकर ,रामपाल, अन्य लोगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button