उत्तर प्रदेश

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत !

फरक्का से दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर बुधवार बीती रात्रि एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक से शव हटाया। शिनाख्त होने पर परिजनों को जानकारी दी गई। पति की मौत की जानकारी पर पत्नी और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
रानेपुर कानपुर देहात निवासी 33 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राम आसरे फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। रेलवे फ्रंट कोरिडोर (डी एफ सी) ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कंचौसी के दोनो चौकियों के चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया युवक के जेब में मिले पहचान पत्र से नाम कि जानकारी होने पर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजनों ने मृतक की पहचान की। इस संबन्ध चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के जेब से पहचान पत्र और कुछ रूपए मिले हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button