अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Global Times- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
24 सितम्बर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से ले जा रहे चरस के साथ पकड़ लिया गया| चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, का० सूरज मिश्र, का० प्रदीप तिवारी सहित अपने क्षेत्र में गश्त पर थे, मुखविर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी अपने हमराह आरक्षियों के साथ बताए गए स्थान दुन्द पुर जोगी डेरा गांव के पास पहुंचे तभी एक व्यक्ति दिखाई पड़ा जो अपने हांथ में एक थैला लिए था |उस व्यक्ति के पास जैसे ही पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देख कर गाँव की ओर भागने लगा, पुलिस द्वारा उसे घेर कर पकड़ लिया गया, तलाशी लेने पर उसके पास 420 ग्राम चरस बरामद हुआ जिसे वह अवैध रूप से लिए जा रहा था ,कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुन्द पुर जोगी डेरा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अशोक नाथ पुत्र लाखन नाथ को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे एन. डी. पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है