राजस्व इलेवन ने अधिवक्ता इलेवन को 70 रन से किया पराजित

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 27 जनवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के मध्य जनता महा विद्यालय अजीतमल ग्राउंड में क्रिकेट मैत्री मैच संपन्न हुआ।जिसमें अधिवक्ता इलेवन के कप्तान संदीप शुक्ला ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।




. मैच के दौरान निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर राजस्व इलेवन ने 152 रन का स्कोर बनाया जिसमें प्रदीप निषाद द्वारा 9 चौके और 3 छक्के की सहायता से 78 रन नाबाद बनाए गए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।इसके जवाब में अधिवक्ता इलेवन ने 14 ओवर में सभी विकेट खोने के बाद 84 रन ही बना सकी। इस मैच को राजस्व इलेवन ने 70 रनों से जीत लिया।राजस्व इलेवन के कप्तान जितेश वर्मा तहसीलदार अजीतमल को मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक औरैया हरिश्चंद्र द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायर की भूमिका रामपाल और शिवकुमार ने निभाई वही स्कोरर की भूमिका सुशील सेंगर लेखपाल ने की, मैच में कॉमेंटेटरी गौरव त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा की गई। मैत्री मैच में लगातार कई वर्षों से राजस्व इलेवन ने कब्जा बरकरार रखा है।