उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीन मंजिला भवन में आग लगने से लाखों का नुक़सान

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
पदम कान्त शुक्ला
संवाद सहयोगी
कानपुर नगर।

पूर्व में इसी भवन में संचालित हो रहे स्कूल के फर्नीचर में लगी आग
तीसरी मंजिल पर परिवार निवास करता है ।
जानकारी के मुताबिक शिवराजपुर कस्बे के एक तीन मंजिला भवन में सुलह के समय अचानक लपटें उठने लगीं देखते ही देखते चारों ओर चीख पुकार मच गयी।
भवन के तीसरे तल पर पूरा परिवार फंस गया फायर ब्रिगेड पहुंचने बाद काफी मशक्कत के बाद पूरे परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आग पहली मंजिल में लगी और बढ़ते हुए पूरे मकान में फ़ैल गयी।
प्रकाश दीक्षित के तीन मंजिला भवन में पहले छोटे बच्चों का स्कूल संचालित होता था। भवन के दूसरे मंजिल पर स्कूल का फर्नीचर रखा हुआ था और तीसरी मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। पहली मंजिल से आग लगानी शुरू हुई और कुछ ही देर में पूरे मकान में फ़ैल गयी। आग से तीसरी मंजिल पर रखा हुआ घर का कीमती सामान भी जल गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button