ब्रेन क्विज कंपटीशन में अभ्यर्थियों ने लिया भाग

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur
फतेहपुर शहर के रामगंज पक्का तालाब में स्थित ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल में आज ब्रेन क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाकरगंज चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों व अजीतगढ़ को हेलमेट के बारे में जागरूकता करते हुए कहा कि हेलमेट का हमेशा इस्तेमाल करें जान की हिफाजत की जा सकती है हेलमेट पहनने वालों को आप लोगों ने देखा होगा कि एक्सीडेंट के दौरान हेलमेट उनके लिए रामबाण साबित होता है वहीं विद्यालय के संस्थापक सैयद इश्तियाक हुसैन ने इस शुभ अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थी जीवन का अर्थ समझाया साथ ही साथ विद्यार्थियों को अनुशासित एवं कर्तव्य परायन रखने के लिए संदेश दिया गया इस कंपटीशन में 16 टीमों ने भाग लिया कंपटीशन में सभी विषयों के प्रश्न किए गए जिसमें बच्चों की मानसिकता क्षमता को खंगाला गया बीच-बीच में उपस्थित अभिभावकों से भी प्रश्न किए गए बच्चों और अतिथि में जानकारी का भी सामान्य ज्ञान का इजाफा हुआ है इस क्विज में सभी लोगों ने बच्चों का प्रोत्साहन किया इस ब्रेन क्वीज कंपटीशन में कई राउंड के सवाल-जवाब हुए फाइनल में 4 टीमें पहुंची जिनमें साटन टीम बटरस्कॉच टीम विलियम ई व टीम हल्क है जिसमें 55 अंक प्राप्त करके टीम हल्क विजेता रही जबकि 50 अंक प्राप्त कर रियल में दूसरे नंबर पर रही बहुत ही कम समय में इस प्रोग्राम को सुचारू रूप से तैयार करने में सैयद ताहिर हसन के साथ मिलकर स्कूल की अध्यापिका हेरा सहयोग दिया