भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ १७ को निकाली जाएगी शोभा यात्रा
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिकारी व पुलिस कप्तान रहेंगी मौजूद
ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। भगवान विश्वकर्मा को वैदिक सौर देवता भी माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन धूमधाम पूर्वक किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा दी गई है। शोभा यात्रा को जिला अधिकारी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा एवं महामंत्री अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस कप्तान चारू निगम मौजूद रहेगी। शोभा यात्रा को जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा के लिए वृदावन धाम तहसील के पीछे औरैया में सभी लोग एकत्र होंगे। इसके बाद शोभायात्रा वृदावन धाम गेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी और नगर के विभिन्न मार्गों पर विमल करते हुए पुनः वृद्रावन धाम आकर संपन्न होगी। इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में समाज के लोगों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की है। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए मैथिल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष नाथूराम शर्मा, ओम प्रकाश ओझा, संतोष शर्मा दरोगाजी, सुरेश शर्मा फौजी, हरी शंकर शर्मा,लालू शर्मा व सोनी शर्मा के अलावा समाज के जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।