उत्तर प्रदेशलखनऊ

महिला के साथ लूट की घटना एसपी ने किया त्वरित खुलासा

अर्न्तजनपदीय गैंग के मुख्य अभियुक्त को मय लूटे हुये जेवरात(चैन) को बेचने से प्राप्त 10 हजार रूपये के साथ किया गिरफ्तार

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 सितंबर 2023

#औरैया।

गत 20 अगस्त 2023 को वादिनी रेनुका पाण्डेय पत्नी स्व0 पीयूष कुमार पाण्डेय निवासी आर्य नगर टावर वाली गली आवास विकास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 20 अगस्त 2023 को दोपहर करीब 01.20 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल सवार आये उसके गले का चैन मय पेन्डल के साथ गले से खीच कर भाग गये। उक्त प्रकरण के संबंध में तहरीर के आधार पर लूट की धारा में अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जनपद के थाना कोतवाली औरैया व अन्य थानों पर विगत कुछ दिनों से चोरी/लूट की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एसओजीटीम/ सर्विलांस व थाना थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान चारू निगम ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक/ मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि रात्रिगस्त/ चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि लूट की धारा से संबन्धित अभियुक्तगण देवकली जालौन चौराहा के मध्य कूड़ा डम्प के पास खड़े है। इस सूचना पर तत्काल एसओजी टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचें तो खड़े दो व्यक्तियों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे सयुक्त रूप से पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आवश्यक घेराबन्दी कर मौके से एक व्यक्ति पवन गौतम पुत्र मनीराम निवासी ग्राम दण्डबल थाना मीनागढ जनपद आजमगढ हाल पता जाजमऊ थाना चकेरी जिला कानपुर नगर को मय मोटर 10 हजार रुपए के साथ मंगलवार 05 सितंबर 2023 को समय करीब 15.10 बजे देवकली जालौन चौराहा के मध्य कूड़ा डम्प के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।अभियुक्त से पूछताछ में भागे हुये व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो बताया कि भागे हुए व्यक्ति का नाम राहुल कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम अटेरघनी थाना सफीपुर जनपद उन्नाव बताया तथा कडाई से पूँछने पर बताया कि जो रुपये उसकी जेब से मिले है वह आज से लगभग 15 दिन पहले उसने व उसके साथी राहुल ने मिलकर मोटरसाइकिल से औरैया मे टावर वाली गली आवास विकास से एक महिला के गले से एक सोने की जंजीर मय पैण्डल के खींचकर कर भाग गये थे तथा कुछ दिन बाद यह जंजीर हमने कानपुर मे आते जाते व्यक्तियो को सस्ते दाम 30 हजार रुपए बेच दी थी। दोनो लोगो ने बराबर बराबर बाँट लिए थे आज जो रुपये अभी मेरी जेब से मिले है यह वही रुपये है जो मेरे हिस्से मे चैन बेचने से आये थे। शेष रुपये खानेपीने मे मैने खर्च कर दिये है। तथा पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से राउंडअप स्पीड नाम का हर्बीसाइड पास रखते है जो मौका पाने पर पी लेते है। आज फंसने के पश्चात यही कीटनाशक पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उसने अभी पी ली है, साहब लूट पाट करना हमारा धंधा है। पड़ी हुई अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रथम टीम एसओजी प्रभारी औरैया- उ0नि0 प्रवीन कुमार मय एसओजी/सर्विलांस टीम व द्वितीय टीम कोतवाली औरैया- थानाध्यक्ष प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा, व0उ0नि0 भागीरथ सिंह, उ0नि0 जाकिर हुसैन मय टीम शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button