लहरापुर में सरसो और गेहूं के बीज का हो रहा वितरण

पचास फीसदी अनुदान पर किसानों को दिया रहा गेहूं का बीज
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी/लहरापुर।संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
कृषि विभाग द्वारा गांव गांव सरसो और गेहूं की उन्नतिशील प्रजाति का बीज वितरण का रवी सीजन में अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज लहरापुर गांव पंचायत में बीज वितरण किया गया।इसके पूर्व विकास खंड सहार के कनमऊ गांव में गुरुवार को शिविर लगा कर किसानों को बीज वितरण किया गया। जिसमें राई की मिनी किट वेस्ट डी कंपोजर निशुल्क और गेहूं पचास फीसदी आनुदान पर किसानों को दिया गया।

ग्राम प्रधान अनवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एडीओ कृषि सुरेंद्र कुमार ने किसानों को बताया की आप सभी लोग बेहतर फसल उत्पादन के लिए उन्नतिशील बीजो की बोआई करे। इसके लिए समय समय पर कृषि विभाग गेहूं सरसो धान आदि का बीज आनुधान पर देता हैं।इसके लिए ब्लाक के बीज गोदाम पर संपर्क कर सकते है। इस समय गेहूं की डीवी डावलू 187,डीवी डब्लू 222,डीवी डावलू 303 का बीजे उपलब्ध है।

शिविर में 50 किसानों को सरसो का मिनी किट बीज वेस्ट डी कंपोजर निशुल्क दिया गया।इसके साथ 40 वोरी गेहूं का बीज पचास फीसदी अनुदान पर दिया गया। एडीओ कृषि ने बताया कि गेहूं का अभी नगद भुगतान कराया गया है।

सब्सिडी किसानों के खाता में भेजी जाएगी लहरापुर में भी तमाम किसानों को सरसो गेहूं का बीज वितरण किया गया इस मौके पर तमाम किसानों के साथ विभाग के एएआई नीरज कुमार,एटीएम विवेक कुआर मौजूद रहे।