स्कूली वाहन ईको ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल !

*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 18 अगस्त 2025*
*#फफूंद,औरैया।* कस्बे के एक निजी स्कूल से बच्चों को लेकर तेज गति से जा रही एक ईको कार का चालक नियंत्रण खो बैठा।और एक बाइक में टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी घटना के बाद चालक भाग निकला। हादसा देख ग्रामीण दौड़ पड़े और घायल बाइक सवार को उठाने के बाद बच्चों को कार से बाहर निकाला।बाइक सवार की हालत गंभीर देख परिजन उसे कानपुर ले गयें।
सोमवार लगभग ढाई बजे कस्बे के एक निजी स्कूल से छुट्टी होने पर एक ईको कार चालक बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। मुरादगंज रोड पर गांव गदनपुर के पास पहुंचते ही कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। बाइक सवार गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना देख चालक कार समेत भागने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। उसमे सवार बच्चो की चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़ पड़े और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला मौका देख कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।वहीं घायल बाइक सवार युवक ऋषि शुक्ला निवासी फफूंद को उसके परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गयें।