हनुमत दिग्विजय रथयात्रा को लेकर तैयारी बैठक का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज के नेतृत्व मे हनुमत दिग्विजय रथयात्रा को लेकर एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गए।जिसमे रथयात्रा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं व तैयारियों के मद्देनजर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बताते चलें कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हनुमत दिग्विजय रथयात्रा आगामी 15 मार्च 2023 को भृगु मंदिर बलिया से शुरू होकर 16 व 17 मार्च को विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर पहुंचेगी तथा 23 मार्च को भागलपुर मे हनुमत दिग्विजय रथयात्रा का समापन होगा।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि हनुमत दिग्विजय रथयात्रा का विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में 2 दिनों का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कहा कि फूलों की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर नगर में रथ यात्रा का भव्य स्वागत होगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रयाग चौहान, कौशल श्रीवास्तव, अरविन्द पाण्डेय, डॉ विद्यासागर उपाध्याय, आचार्य नरायण शुक्ल, आकाश तिवारी, माधव प्रसाद, सुधीर पाण्डेय, अंजनी यादव, गुड्डू यादव, करुणेश सिंह, स्वपनिल द्विवेदी व भीम गुप्ता समेत दर्जनों धर्मप्रेमी मौजूद रहें।






