उत्तर प्रदेशलखनऊ

महाप्रबन्धक श्री सतीश कुमार ने किया निरंजन पुल का निरीक्षण
अधिकारियों के साथ की बैठक

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार ने आज दिनांक 26 नवम्बर को प्रयागराज निरंजन पुल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने प्रयागराज यार्ड रीमोडलिंग कार्य का गहनता से निरीक्षण किया जिससे रामबाग स्टेशन से प्रयागराज तक के आगामी दोहरीकरण के बाद परिचालन में सुविधा हो तथा संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में महाप्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन पुनर्विकास कार्य पर परिचर्चा हुई तथा कार्य को सुचारू तथा समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। महाप्रबंधक महोदय ने बैठक मे अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित गहन जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मोहित चंद्रा सहित मुख्यालय एवं मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button