मानसिक विक्षिप्त बच्चे का शव बंबे में कूड़े के ढेर में फंसा मिला

एक सप्ताह पूर्व लापता हुआ था बच्चा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
26 फरवरी 2024
#औरैया।
लगभग 1 सप्ताह पूर्व घर से लापता हुए एक मानसिक विक्षिप्त बच्चे का बंबे में कूड़े में फंसा शव मिलने हड़कंप मच गया। जानकारी पर सीओ के साथ पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐरवाकटरा बिधूना रोड पर स्थित हरचंदापुर बंबा की पुलिया से लगभग 200 मीटर की दूरी पर समायन गांव की ओर सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे बंबे में कूड़े के ढेर में एक बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी ऐरवाकटरा संत प्रकाश पटेल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को बंबे से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जिसपर मृतक बच्चे की शिनाख्त ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेड़ी निवासी अफसर अली पुत्र बशरुद्दीन ने अपने लगभग 7 वर्षीय पुत्र अल्तमस के रूप में की है। मृतक बच्चे के पिता अफसर अली ने बताया है कि अल्तमस मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था और वह पिछले सोमवार को घर से अचानक लापता हो गया था जिसकी खोजबीन का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।