उत्तर प्रदेशलखनऊ

कायाकल्प की एक्सटर्नल टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
पंकज शुक्ला

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। कायाकल्प की एक्सटर्नल टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेही घाट का दौरा किया,जिसमे स्टेट से आई टीम डॉ. आरुषि जसवाल (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर एसजीपीजीआई लखनऊ आसमोहम्मद स्टेट कंसलटेंट क़्वालिटी एसुरेंस लखनऊ राजेश यादव डायरेक्टर कैंसर ऐड सोसाइटी लखनऊ) डॉ. अमित शुक्ला(मंडल सलाहकर क़्वालिटी एसुरेंस अयोध्या) डॉ. पंकज मौर्या (जिला सलाहकार क़वालिटी एसुरेन्स बाराबंकी) 11 बजे हॉस्पिटल पहुँची तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेश कुमार और नोडल अधिकारी डॉ. रईस खान ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया उसके बाद कायाकल्प की टीम ने हॉस्पिटल का बारीकी तरीके से निरीक्षण किया जिसमें ओपीडी लेबर रूम,ओटी रूम,एक्स रे रूम,एमरजेंसी रूम,पैथोलॉजी के साथ साथ हॉस्पिटल के चारो तरफ भ्रमण किये और देखने के बाद उन्होंने हॉस्पिटल की तारीफ की और पूरे स्टाफ की तारीफ की ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अमरेश कुमार वर्मा और कायाकल्प के नोडल डॉ. रईस खान ने सदस्यीय टीम को पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण कराया,हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी पूरा सहयोग किया डॉ. रमेश ,डॉ मनोज आर्या, डॉ. रत्नेश,डॉ नगमा, राम प्रकाश पाल चीफ्फर्मासिस्ट, अनुराग पाठक,अमरेश तिवारी,मुहम्मद आरिज़,उमेश मिश्रा,इसराइल, रवि कुमार, अजय शुक्ला, गरिमा मिश्रा, सरिता, शालिनी चौधरी, बालमुकुंद,अमित,अजय शुक्ला,राहुल,रामराज,संजय, शशी बाला,प्रभा,दीप माला, माला,आशा यादव, नूतन आदि सभी स्टाफ मौजूद रहा,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button