अमांपुर में डाक कांवडियों की रही धूम, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों डाक कांवडिएं ने गंगाजल से भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
लगे भोलेनाथ के जयकारे, शिव भक्त पहुंचे डाक कांवड लेकर बाबा के द्वारे
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
ब्यूरो चीफ उमेश कुमार
जनपद कासगंज
कासगंज/अमांपुर सावन के अंतिम सोमवार को कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में डाक की धूम मची रही। कछला गंगाघाट से सैकड़ों शिव भक्त गंगाजल की डाक कांवड लेकर शिव मंदिर पहुंचे। उन्होने गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। रविवार को अमांपुर क्षेत्र के सैकड़ों शिवभक्त महादेव का जलाभिषेक करने के लिए तूफानी डाक कांवड़, झूला कांवड आदि तरह की कांवड लेकर गंगाघाट से रवाना हुए थे। सोमवार को सैकड़ों कांवड़ियों ने गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाया। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। तय समय पर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक करने को डाक कांवडिएं दौड़ रहे थे। बाइक-स्कूटी व कार से गंगाजल लेकर आने वालों की भी संख्या कम नही थी। डीजे लगे डाक कांवड वाहनों पर भगवान शंकर का जयघोष गूंजते रहे। इस दौरान रामपाल सिंह राघव, अनुज राघव, केडी चौहान, भोले सोलंकी, हेमंत दीक्षित, हजारी, राहुल राघव, आकाश गुप्ता सरार्फ, रोचक चौहान, सतीश, विवेक ठाकुर, ललित, ओपी चौहान, सुभाष, अनिल राघव, नंदी, अजय चौहान, सोहित चौहान, कारू चौहान, शिवम, गोलू चौहान आदि भक्तगण मौजूद रहे।