
*पच्चीस हजार के इनामियां अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*गैंगस्टर मे फरार चल रहे अपराधी के पास से देशी पिस्टल और चार कारतूस हुए बरामद*
*जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 20 अगस्त 2024*
*#फफूँद,औरैया।* रविवार शाम को पुलिस ने एक इनामियां शातिर अपराधी को मुखबिर की सूचना पर फफूँद नगर के बाहर बम्बा पर गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की शाम सात बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी करके पर पचीस हजार के इनामियां शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया पूंछने पर उसने अपना नाम राजा उर्फ़ आदिल पुत्र अत हर उर्फ़ मारुती निवासी मुहल्ला जुबैरी फफूँद बताया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए l पकड़ा गया अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है उसके ऊपर आधादर्जन से अधिक मुकदमे है वह गैंगस्टर मे फरार चल रहा था। फफूँद पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर उसको माननीय न्यायालय औरैया भेजा।