बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे -श्वेता श्रीवास्तव

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी के संयोजन में कस्बा लखना के कलावती रामप्यारी बालिका इंटर कॉलेज में कन्या भ्रूण हत्या विषय पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विधिक प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में एवं तहसीलदार भरथना अशोक कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्य डॉ चंद्रलता गुप्ता ने की
छात्राओं को संबोधित करते हुए अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि आज गर्भ में बेटियों की हत्या की जा रही है जिसकी जिम्मेदार अधिकतर महिला ही होती है
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके घर परिवार या गांव में कोई भी महिला घरेलू हिंसा की शिकार हो तो आप हमारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं ले सकती हैं।

उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी से भी कम नहीं है बेटियां आज फाइटर विमान उड़ा रही है तथा सेना में शामिल होकर देश की सरहदों की रक्षा कर रहीं हैं
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे तहसीलदार भरथना अशोक कुमार सिंह ने बेटियों से शिक्षा हासिल कर समाज के अग्रणी नागरिक बनने का आह्वान किया
कार्यक्रम में प्राविधिक स्वयं सेवक राजेंद्र बाबू त्रिपाठी ने कि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं
कार्यक्रम का संचालन प्राविधिक स्वयंसेवक अश्विनी त्रिपाठी ने किया
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में कालेज की अध्यापिकाएं कल्पना गुप्ता, दीप्ति सारस्वत ,सुमन, अंजली, सरस्वती, शर्मीली, प्रीति सरस्वती, नेहा ,पूजा अरुणा , प्रदीप दुबे, उदेन्द्र यादव, आशीष,सहित विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं