ब्लॉक सभागार में किसानों ने धरना देकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

क्रासर -किसानों ने नहीं दिया नायब तहसीलदार को ज्ञापन l
ऐरवा कटरा,ओरैया
ऐरवा कटरा ब्लॉक सभागार में बुधवार को आयोजित द्वितीय ब्लॉक दिवस में खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि अतुल त्रिपाठी तथा ग्राम विकास अधिकारी फूल सिंह,विनय यादव तथा अन्य कर्मचारियों के साथ फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे।बूँदाबाँदी के कारण इक्का दुक्का फरियादी ही पहुँचे अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे थे करीब 12 बजे दो तीन ट्रैक्टरों व कार तथा मोटर साइकिलों से करीब तीन सैकड़ा भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसान व पदाधिकारी ब्लॉक सभागार में पहुँच गए।खंड विकास अधिकारी शिवगोविंद सिंह ने किसानों से उनकी समस्याएं पूछी तो किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताई और ज्ञापन देने के लिए उपजिलाधिकारी बिधूना को बुलाये जाने पर अड़ गए।
खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद सिंह ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों की माँग से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
करीब दो घंटे तक जब उपजिलाधिकारी बिधूना ऐरवा कटरा नहीं पहुँची तो किसान ब्लॉक सभागार में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।मामला बढ़ता देखकर करीब 2 बजे उपजिलाधिकारी बिधूना ने ज्ञापन लेने के लिए नायाब तहसीलदार प्रकाश चौधरी को भेजा।नायब तहसीलदार द्वारा उपजिलाधिकारी के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन के कार्य में व्यस्त होने की बात कहकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों को ज्ञापन देने को कहा लेकिन यूनियन के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी के आने को लेकर अड़े रहे।
करीब 4 बजे उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर ऐरवा कटरा ब्लॉक पहुँची और किसान यूनियन के पदाधिकारियों तथा किसानों से मिलकर उनकी शिकायतें जानी।
भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला प्रभारी दीपक सिंह,प्रदेश महासचिवअनिल चौहान,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विपिन सिंह तोमर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष इटावा मोहित राठौर,मंडल महामंत्री जितेंद्र परिहार,महिला मोर्चा जिला प्रभारी वंदना सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी लवगीत कौर को अन्ना मवेशियों की समस्यायों के निराकरण के लिए गौशाला निर्माण,माइनर में पानी की समस्या तथा सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रस्टाचार के संबंध में ज्ञापन सौंपा।