उत्तर प्रदेश

पॉक्सो एक्ट में वांछित युवक को दबोचा

जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया। 03 फरबरी 2024

#औरैया।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली के उपनिरीक्षक मो० शकील खान अपने हमराही पवन, रिंकू गष्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा अभियुक्त मिहौली ओवरब्रिज के समीप खड़ा हुआ है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर शनि उर्फ सुशान्त दीक्षित पुत्र नीतू दीक्षित निवासी मुरादगंज अयाना रोड को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शनि उर्फ सुशान्त दीक्षित के विरुद्ध कोतवाली में अन्य धाराओ के अलावा 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत है। पकडे़ गये अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button