उत्तर प्रदेशलखनऊ

बढ़ती गर्मी से बीमारियों में होने लगा इज़ाफा

डायरिया, जुखाम बुखार व त्वचा संबंधित मिल रहे मरीज

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय
10 मार्च2023

कानपुर देहात।
बदलते मौसम के मिजाज ने अब अपना काम दिखाना शुरू कर दिया है। जहां गर्मी अपना रूप लेती जा रही है। वहीं गर्मी के चलते मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है ।जहां अलग-अलग बीमारी के कारण अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसमें त्वचा से संबंधित व बुखार तथा डायरिया आदि के मरीज देखने को मिले। बताते चलें कि बदलते मौसम के चलते इन दिनों पड़ रही गर्मी के कारण मैथा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औनहा में मरीजों की संख्या से पता चल रहा है कि बीमारी ने अपना रूप लेना शुरू कर दिया है। जिसमें सनी, रामचंद्र, रामबेटी, दीपक, संदीप, विजय ,महावीर, शिखा, नगीना, आहिल व ज्योति सहित दर्जनों लोग खांसी, जुखाम, बुखार, डायरिया व त्वचा से संबंधित रोगों के दवा लेने अस्पताल आए। जिसका डॉ विजय कटियार ने सभी का परिक्षण कर दवा दी और सभी मरीजों को रात्रि में मच्छर दानी का प्रयोग करने व साफ सफाई को लेकर नसीहद दी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button