अन्ना मवैशी को बचाने में युवक की दर्दनाक मौत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन क्षेत्र केबारा सगवर
थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी रामऔतार का 23 वर्षीय बेटा गोपाल सोमवार शुबह बाइक से धानीखेड़ा बाजार से त्रिलोकपुर गांव वापस लौट रहा था। निहालीखेड़ा भट्ठा के पास अन्ना मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खेत की मेड़ मे बंधे लोहे के कटीले तार से जा भिड़ी। जिससे गोपाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक में सवार थाना बीघापुर क्षेत्र के गांव भैसई कोयल निवासी ललउनू पुत्र दिल्लू 35 वर्ष व जयराम पुत्र बिहारी 35 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र बीघापुर भेज दिया। मृतक गोपाल बड़े भाई गोबिन्द से छोटा व छोटे भाई नेपाल से बड़ा था। मृतक गोपाल मुंम्बई में मजदूरी कर भरण पोषण करता था। रविवार को ही मुम्बई से घर त्रिलोकपुर आया था। मृतक के पिता रामऔतार बदहवास व माता मथोला का रो रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि शव के पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को भी एम्बुलेंस से उपचार के लिए बीघापुर अस्पताल भेजा है।