खादी फटने से गांव में घुसा पानी , फसल डूबी

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात अकबरपुर के स्वरूपपुर गांव में खादी फटने से गांव के अंदर व स्कूल परिसर में पानी भर गया । लोगों की फसल डूब गई जिससे किसान व स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें स्वरूपपुर , निरंजनपुर व बनामलीपुर में करीब पांच खादी कटी हुई है।
जो रेउना रजबहे से आई है पानी निकासी का मुख्य स्वरूपपुर हाईवे के निकट बनी भोले बाबा दुग्ध प्लांट के अंदर नाला बना हुआ है जिसमें नाले की सफाई व्यवस्था ना होना जो पक्का निर्माण कराकर चौड़ीकरण कम नीचे की तह ऊपर कर दी है जिस से पानी नही निकल पा रहा है। किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई है और समस्या से सभी परेशान हैं
पिछले वर्ष अधिक जलभराव के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई अनुसूचित मोर्चा के मंत्री बबलू भारती ने बताया कि अधिकारियों से खादी के मेड़बंदी की मांग रखी गई थी लेकिन 1 वर्ष से कुछ ना हो सका बीते वर्ष भी यही समस्या हुई थी विद्यालय परिसर में पानी भर गया है जिससे सभी लोग परेशान हैं ग्रामीणों की मांग है कि नाले की की सफाई कराई जाए पानी निकाला जाए जिससे किसानों की फसल बच सके।