थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
थाना दिवस में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर व क्षेत्राधिकारी ने भोगनीपुर थाने में जमीन जायजाद संबंधित शिकायतें सुनी जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया थाना दिवस में उपस्थित उप जिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र सिंह , क्षेत्राधिकारी रवि कांत गोड़ व कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने क्षेत्र के सभी लेखपालों के उपस्थिता में शिकयतें सुनी । सरौटा निवासी मुन्ना ने बताया कि उसका खेत साडे 4 बीघा का रकवा है जो खतौनी में दरसा रहा है लेकिन मौके पर 3:30 बीघा खेत ही जोत पाता है एक बीघा खेत परिवार वालों ने कब्जा कर लिया है जिस पर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर पैमाइश कराने का आदेश दिया निवासी भूरा ने बताया कि उसने भोगी सागर गांव के पास जमीन खरीदी पर जिस पर कुछ लोग अवैध कब्जा किए उप जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह ने लेखपाल को व पुलिस बल को मौके में जाकर जांच कर कब्जा दिलाने का आदेश दिया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र सिंह के अलावा क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गोड, कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला क्राइम इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक सत्यानंद झा जैन पाल सिंह चरण सिंह लेखपाल अभिषेक भाती सपना यादव अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।