उत्तर प्रदेश

01 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली बाजरा खरीद केंद्रों को पूरी क्षमता से किया जाए संचालित!

उत्तर प्रदेश

01 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली बाजरा खरीद केंद्रों को पूरी क्षमता से किया जाए संचालित!

*कोई भी कृषक अनावश्यक रूप से न होने पाए परेशान*

 

*01 नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान खरीद के लिए सभी केंद्र प्रभारी लक्ष्य के सापेक्ष खरीद करने की करें तैयारी*

 

*खरीद के लिए कृषकों का पंजीकरण ग्रामों में पहुंचकर कराये सुनिश्चित*

 

क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखी जाए सुनिश्चित छाया, पेयजलापूर्ति, सफाई तथा कृषकों के बैठने की पर्याप्त हो व्यवस्था!

 

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 25 सितंबर 2024*

*#औरैया।* जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बाजरा क्रय केंद्रों पर कृषकों द्वारा लाई जाने वाली बाजरा की फसल का 01 अक्टूबर से क्रय किए जाने तथा 01 नवंबर से धान क्रय केंद्रों को पूर्ण क्षमता से संचालित किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करें जिससे कृषकों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य विभाग द्वारा संचालित 14 बाजरा क्रय केंद्रों पर आने वाले कृषकों की बाजरा की आवक को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 2625 रुपए प्रति कुंटल क्रय किया जाए जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता /लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। .उन्होंने कहा कि बाजरा क्रय केंद्र हेतु कृषकों का समय से पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने 01 नवंबर से धान खरीद के संबंध में भी जनपद में संचालित होने वाले समस्त 27 धान क्रय केंद्रों की तैयारियों के संबंध में केंद्र प्रभारी से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त 25500 मी0 टन लक्ष्य की खरीद सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार करें और अभी से गांव-गांव जाकर कृषकों का पंजीकरण करें जिससे धान क्रय की लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ, जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस तथा जिला प्रबंधक एफसीआई को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर जनपद में संचालित होने वाले बाजरा/धान क्रय केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे और क्रय प्रक्रिया प्रारंभ होते ही प्रतिदिन की समीक्षा भी सुनिश्चित करें जिससे लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त विपणन निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि सस्ते गल्ले की दुकानों पर वाहनों द्वारा पहुंचाये जाने वाले राशन की मात्रा/ गुणवत्ता की जांच आकस्मिक रूप से स्थान बदल-बदल कर करना सुनिश्चित करें जिससे पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण राशन प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विपणन निरीक्षक दिबियापुर सुषमा द्विवेदी द्वारा अपने कार्य के प्रति की जाने वाली कार्यवाही पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और आगाह किया कि किसी भी स्थिति में घटतौली आदि की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव, जिला प्रबंधक पीसीएफ सुखबीर, जिला प्रबंधक पीसीयू हरिओम, जिला प्रबंधक यूपीएसएस रोहित पांडे, जिला प्रबंधक एफसीआई विजय कुमार, समस्त केंद्र प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button