जिलाधिकारी ने ली मासिक स्टाफ बैठक, किया निर्देशित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 07 नवंबर 2022– जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के साथ मासिक स्टाफ बैठक ली। बैठक में उन्होंने विवादित, दाखिल खारिज विवादित वादों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि 10 बकायेदारों की एक सूची तैयार कर लें तथा उसी अनुसार वसूली करना सुनिश्चित करते हुये, उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहें। ऑडिट आपत्ति में तीन वर्ष तक की आरसी की जानकारी ली तथा सभी उपजिलाधिकारियों से तीन से पांच वर्ष तक के केसों का जल्द निस्तारण करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि पटटों के आवंटन की कार्रवाई में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वरासत दाखिल के मामलों में विलंब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऑडिट टिप्पणी के निस्तारण में तेजी लाते हुए उनका निस्तारण समय से कराया जाए। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार अपने न्यायालयों में ज्यादा से ज्यादा सुनवाई कर मामलों को निस्तारित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सहित समस्त तहसीलदार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।