उत्तर प्रदेशलखनऊ

एनटीपीसी का 49 वां स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 नवंबर 2023

#औरैया।

चुनौतियां स्वीकार कर उसे योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वित करना एनटीपीसी की फितरत है।बाधाओं को दरकिनार कर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एनटीपीसी लिमिटेड नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। मंगलवार को एनटीपीसी ने अपना 49 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर एनटीपीसी औरैया में एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ आवासीय परिसर में “एनटीपीसी रहे आबाद” नारे के साथ प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम से किया गया। तत्पश्चात् जिसके कारण जुड़ गये जीवन में नए आयाम, जिसके कारण हासिल हुईं सफलता के नए मुकाम, उस महारत्न एनटीपीसी को हम करते शत-शत बार प्रणाम। इन्हीं मनोभावों के साथ प्रशासनिक भवन के सम्मुख परियोजना प्रमुख एनटीपीसी औरैया, जसवीर सिंह अहलावत द्वारा एनटीपीसी द्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इसके उपरांत प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एनटीपीसी ने अपनी स्थापित क्षमता 73,824 मेगावॉट तक कर ली है। वर्ष 2032 तक एनटीपीसी ने 132 गीगावॉट की स्थापित क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी एनटीपीसी तेजी से कदम बढ़ा रही है। वर्ष 2032 तक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 60 गीगावॉट स्थापित क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करना एनटीपीसी की योजना है। उन्होंनें बताया कि औरैया परियोजना भी तेजी से प्रगति-पथ पर अग्रसर है। साथ ही हमारी परियोजना को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान कई सम्मान एवं उपलब्धियाँ प्राप्त हुईं। उन्होंनें यह भी कहा कि परियोजना ने सुरक्षा के क्षेत्र में 23 वर्षों से दुर्घटनामुक्ट वर्ष का लक्ष्य प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंनें सहर्ष कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारी परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्लैटिनम सुरक्षा अवॉर्ड प्राप्त हुआ। इसके उपरांत परियोजना प्रमुख एनटीपीसी औरैया, जसवीर सिंह अहलावत, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल, सरोज अहलावत एवं विभागाध्यक्षों द्वारा जनसमूह की मौजूदगी में केक काटकर एनटीपीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही विगत माह अक्टूबर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों एवं सुरक्षा, के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान केंद्रीय कार्यालय से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एनटीपीसी लिमिटेड का सम्बोधन सभी कर्मचारियों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button