उत्तर प्रदेशलखनऊ

चैयरमैन अनवर क़ुरैशी ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन !

बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री से चैयरमेन अनवर क़ुरैशी मिले

भीषण गर्मी में अघौषित बिजली कटौती से है नगर में जबरदस्त आक्रोश

अघोषित कटौती व लो वोल्टेज से नही हो पा रही पेयजल आपूर्ति

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
14 जून 2023

#फफूँद,औरैया।

अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से नगर जूझ रहा है जिससे लोगों में दिन व दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिससे नगर में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नही हो पा रही है। बुधवार नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर क़ुरैशी ने लखनऊ जाकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देकर बदहाल बिजली व्यस्था को सही कराए जाने की मांग की है।
फफूँद नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर क़ुरैशी ने ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा है कि कस्बा फफूंद बहुत ही प्राचीन कस्बा है परंतु काफी पिछड़ा होने के कारण विकास से दूर है।आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं।कि शासन के द्वारा शहरी क्षेत्रों में शेड्यूल के अनुसार चौबीस घंटे बिधुत आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए है। लेकिन वर्तमान समय नगर पंचायत फफूँद मे विद्युत आपूर्ति पूरे दिन में बमुश्किल 6 घंटे से 10 घंटे मिल रही है। उसमें भी दस पंद्रह मिनट के बीच ट्रिपिंग एवं लो बोल्टेज की बजह से कस्बा परेशानियों का सामना कर रहा है।जिससे नगर में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है।ऊंचे मुहल्लों में पानी नही पहुंच पा रहा है। जिससे नगर की जनता नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोशित है।अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को यह भी बताया कि संज्ञान में आया है कि नगर वासी कभी भी नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन कर सकते है जिससे अप्रिय घटना घट सकती है।उन्होंने सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति देने की मांग की है जिससे नगर में भीषण गर्मी में पेयजल संकट न बने।उन्होंने यह भी बताया कि केशमपुर फीडर से चपटा फीडर हटाया जाए इसी कारण लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button